उत्तराखंड के एक नौनिहाल ने कराटे की जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता में सोने का तमगा जीतकर इस बात पर फिर से मोहर लगा दी है कि इस पर्वतीय राज्य में प्रतिभा की कमी नहीं है। उत्तराखंड की टीम भले ही 12 वें स्थान पर रही हो, मगर मनीष बिष्ट ने स्वर्ण पदक जीतकर हमारा सीना गर्व से चौड़ा कर दिया। उत्तराखंड की टीम ने कुल 11 पदक जीते, जिनमें एक स्वर्ण, दो रजत और 8 कांस्य पदक शामिल हैं।
इस प्रतियोगिता का आयोजन पतंजलि योगपीठ के श्रद्धालयम सभागार में किया गया। ऑल इंडिया कराटे-डू फेडरेशन की ओर से आयोजित इस तीन दिवसीय राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप के समापन समारोह में पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद लोगों को संबोधित किया। उन्होंने युवा पीढ़ी को योग का महत्व समझाया और कहा कि ध्यान करने से एकाग्रता बढ़ती है।
29वीं राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में 61 पदक जीतकर मध्यप्रदेश ने पहला स्थान कब्ज़ाया, तो 39 पदक जीतकर राजस्थान दूसरे स्थान पर रही, जबकि18 पद जीतकर महाराष्ट्र ने चौथा स्थान हासिल किया।
The gambling panorama during any follow-up studies shall be more variable phrases of|when it comes to|by way of} restriction (land-based casino openings, online betting caps) that can make examination bet365 of overall developments more complex. However, within the short time period, individuals with existing gambling problems and different comorbidities need to be acknowledged as a vulnerable group. One in style way is a "on line casino night time" the place members normally pay to play.
ReplyDelete